रविवार को पुरुवाला के इन क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
रविवार को पुरुवाला के इन क्षेत्रों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

देशआदेश पांवटा साहिब
उपमंडल पुरुवाला के 132/33/11 केवी फीडर के कंट्रोलिंग सब स्टेशन गोंदपुर में आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते रविवार को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। जिसके चलते गिरिपार पुरुवाला के आसपास तथा आंजभोज क्षेत्र में 29 मई 2022 को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी।

यह जानकारी विद्युत उपमंडल पुरुवाला के
सहायक अभियंता अरुणदीप सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि विद्युत उपमंडल पुरुवाला के 132/33/11 केवी फीडर के कंट्रोलिंग सब स्टेशन गोंदपुर में आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते रविवार को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

जिसके चलते कंडेला-अदवाड़, राजपुर, अंबोया, डांडा पागर, शिवा, बनौर, नघेता, क्लाथा-बढ़ाना, टौरु, भैला, भगानी, आगरो-भरली, खोदरी माजरी, गोजर, सिंघपुरा-गुरूवाला, गोरखुवाला, दोबरी सालवाला, फूलपुर-शमशेरगढ़ व बांगरण आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इसके लिए उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की है।




Originally posted 2022-05-28 07:23:26.