Jul 11, 2025
CRIME/ACCIDENT

खेतों की सैर पर निकला बुजुर्ग रास्ते में बने कुएं में गिरा

खेतों की सैर पर निकला बुजुर्ग रास्ते में बने कुएं में गिरा

देशआदेश

 

बगलैहड़ पंचायत के गोला गांव में खेतों की सैर को निकले 85 वर्षीय बुजुर्ग कुएं में गिर गए। कई घंटों तक बुजुर्ग कुएं से बाहर निकलने के लिए चिल्लाता रहा।

जलशक्ति विभाग के एक कर्मचारी ने ड्यूटी पर जाते समय बुजुर्ग के चिल्लाने की आवाज सुनी। जब वह कुएं के पास पहुंचा तो देखा कि एक बुजुर्ग कुएं में गिरा हुआ था।

उसने गांव वालों को इकट्ठा किया और साथ ही जोघों पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मुख्य आरक्षी दीवानचंद, नंद किशोर और परमीत ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रस्सी डाल कर बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाला।

पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने बताया कि बुजुर्ग की हालत ठीक है। उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों के लिए ही काम करती है। उन्होंने पुलिस कर्मियों के इस कार्य के लिए उनकी सराहना की।

Originally posted 2022-06-13 23:43:08.