Dec 1, 2024
LOCAL NEWS

भाजपा सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी अग्निपथ योजना : हरप्रीत रतन

भाजपा सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी अग्निपथ योजना : हरप्रीत रतन

कांग्रेस नेता बोले, केंद्र सरकार युवाओं को तीसरा नेत्र खोलने को मजबूर न करे..

देशआदेश

जिला कांग्रेस नेता हरप्रीत रतन ने पांवटा साहिब में जारी बयान में कहा कि अग्निपथ योजना देश के युवाओं के साथ खिलवाड़ के इलावा कुछ नही है।

जिला कांग्रेस नेता कहा कि जहां युवा अपने रोजगार के साथ देश की सेवा का सपना पूरा करने को लेकर मेहनत कर रहे थे। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद से सभी युवाओं में निराशा और रोष पैदा हो गया है।

उन्होंने अग्निपथ योजना की तुलना किसान सुधार कानून से की। हरप्रीत रतन कहा कि सरकार को किसान आंदोलन की तरह झुककर योजना को वापस लेना होगा।

हरप्रीत ने आगे कहा कि केंद्र सरकार जो भी करती है, प्रदेश सरकार बिना कुछ सोचे समझे उसकी प्रशंसा करने में जुट जाती है। किसान कानूनों की भी मुख्यमंत्री इसी तरह तारीफ किया करते थे, लेकिन सरकार को अंतत: किसानों के सामने झुक कर काले कानूनों को वापस लेना पड़ा।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार भी विकास कार्य और युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह विफल है।