Nov 14, 2024
POLITICAL NEWS

भाजपा प्रत्याशी का आँजभोज क्षेत्र में हो रहा गर्मजोशी से स्वागत

भाजपा प्रत्याशी का आँजभोज क्षेत्र में हो रहा गर्मजोशी से स्वागत

कलाथा-बढ़ाना पहुंचे सुखराम चौधरी, अभिनंदन के लिए पंचायत के लोगों का किया धन्यवाद।

न्यूज़ देशआदेश

भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी गिरिपार के आंजभोज क्षेत्र पहुंचे। गांव कलाथा-भढ़ाना समेत विभिन्न पंचायतों में जगह-2 सभाएं की। लोगों तक सरकार की सभी सुविधाएँ सही समय पर पहुँची है, और आगे भी हम लगातार यहाँ के लोगों की सेवा करते रहेंगे।

चौधरी ने कहा कि आंजभोज की जनता से बड़ा लगाव रहा। आपके जोश से निश्चित है कि आने वाले चुनाव में यहाँ से भाजपा को बड़ी बढ़त मिलेगी।

वहीं, आगामी चुनावीं दौरे पर उत्तराखण्ड के यशस्वी मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami पाँवटा साहिब विधानसभा की भगानी पंचायत में जनसभा को संबोधित करेंगे।