Jan 13, 2026
LOCAL NEWS

खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग ने किया मुख्य बाजार का औचक निरीक्षण

खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग ने किया मुख्य बाजार का औचक निरीक्षण

दो दुकानों से प्रतिबंधित पॉलीथीन जब्त, ठोका 3500/-का जुर्माना

देशआदेश

मुख्य बाज़ार पांवटा साहिब में खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक राजेन्द्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होंने लगभग 20 दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलीथीन तथा व्यवसायिक स्थल पर प्रयोग किये जाने वाले घरेलू सिलिंडर के सम्बंध में निरीक्षण किया गया। जिसमें 2 दुकानों से प्रतिबंधित पॉलीथीन मौके पर जब्त की गई और 3500/-का जुर्माना किया गया।

इसके अतिरिक्त, छः अन्य दुकानों से 8 घरेलू सिलिंडर जब्त किए गए, जिनका उपयोग व्यवसायिक स्थलों पर किया जा रहा था। जिन व्यवसायिक स्थलों से घरेलू सिलिंडर जब्त किए गए है,उन्हें उपमंडलाधिकारी(ना0)महोदय ,पौण्टा साहिब के माध्यम से कारण बताओ नोटिस जारी किये जाएगा।

Originally posted 2022-06-20 09:50:22.