Nov 21, 2024
LOCAL NEWS

स्कूल अपग्रेड करने पर मंत्री-मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

स्कूल अपग्रेड करने पर मुख्यमंत्री और ऊर्जामंत्री का किया धन्यवाद

 

सरकारी स्कूलों में बेहतर सुविधाएं पहुंचाना सरकार का बेहतरीन कदम:मेहरालु

 

देशआदेश

पांवटा साहिब: ग्राम पंचायत अमरकोट के गांव बेहड़ेवाला में सरकारी स्कूल अपग्रेड होने पर गांव निवासियों ने एक विशेष बैठक का आयोजन किया। बैठक में स्थानीय पंचायत के पूर्व प्रधान राकेश मेहरालु विशेष तौर पर उपस्थित हुए।

गांववासियों ने सरकारी स्कूल आठवीं से अपग्रेड करके दसवीं करने के लिए हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व प्रदेश ऊर्जामंत्री एवं स्थानीय विधायक का धन्यवाद किया। इस दौरान मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया गया।

घृत बाहती चहांग महासभा इकाई के महामंत्री राकेश मेहरालु, धनीराम पूर्व प्रधान एवं पूर्व बीडीसी सदस्य तपेंदर सिंह बैंस ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार और पांवटा क्षेत्र में ऊर्जामंत्री सुखराम चौधरी के होते हुए सरकारी स्कूलों में बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं, स्कूल में बच्चो की संख्या बढ़ी है। बच्चे गांव में भी शहर की तरह अच्छी शिक्षा ग्रहण कर रहे है।

इसके साथ ही गांव में स्कूलों को अपग्रेड किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव बेहड़ेवाला का स्कूल जो मिडिल तक था उसे दसवीं तक करके सरकार ने बेहतर काम किया है। इसके लिए उन्होंने सरकार का धन्यवाद करते हुए इसे बेहतरीन कदम बताया।

इस अवसर पर राकेश कुमार, धनीराम चौधरी, गुलशेर मोहम्मद, तपेंदर सिंह बैंस, आशा देवी, किशन पाल, बलीराम, मिथुन, नेत्र सिंह, सुल्तान, गफूरदीन, मेजर सिंह, रफीक मोहम्मद, सरोजबाला, सुरेन्द्र सिंह, कृपाल सिंह आदि