Apr 5, 2025
CRIME/ACCIDENT

डंपर से टक्कर के बाद ट्रक जलने से पांवटा के चालक पवन की हुई थी मौत

डंपर से टक्कर के बाद ट्रक जलने से पांवटा के चालक पवन की हुई थी मौत

– पत्नी ने दी थी कोतवाली पुलिस को तहरीर

शिमला बाईपास पर दुर्घटना में ट्रक के जलने के बाद चालक की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ट्रक के नंबर से मालिक और चालक की पहचान कर रही है। पुलिस लापरवाही को लेकर पहले ही एनएचएआई और कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी कर चुकी है।
बीते बृहस्पतिवार को सुबह 4:45 बजे शिमला बाईपास पर निर्माणाधीन फोरलेन पर एक डंपर और कंक्रीट ब्लॉक से भरे ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई थी। ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से चालक भीतर फंस गया। ट्रक के ईधन टैंक से तेल के रिसाव से ट्रक के केबिन ने आग पकड़ ली थी। जलने से ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी।
वहीं, डंपर चालक मौके से फरार हो गया था। मृतक ट्रक चालक की पहचान हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की ग्राम पंचायत कुडियों निवासी पवन कुमार के रूप में हुई थी।
कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि शुक्रवार को मृतक की पत्नी तारा देवी की ओर से तहरीर मिली थी। बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और मौत का कारण बनने संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ट्रक के नंबर से मालिक और चालक की पहचान की जा रही है।
उन्होंने बताया कि डायवर्जन पर बोर्ड और रिफलेक्टर न लगाने जैसी गंभीर लापरवाही पर पहले ही संबंधी विभाग और कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी किया जा चुका है।