Dec 12, 2024
LOCAL NEWS

ज़िला सिरमौर की पांचो सीटे जिताएंगे पंच परमेश्वर: अजय मेहता

ज़िला सिरमौर की पांचो सीटे जिताएंगे पंच परमेश्वर: अजय मेहता

देशआदेश

भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के अंतर्गत ज़िला में पंच परमेश्वर सम्मेलनों का हर मण्डल में आयोजन किया गया। पांचो मंडलो के भाजपा समर्थित पंच, सरपंच, बीडीसी सदस्य, ज़िला परिषद सदस्यों ने इन सम्मेलनों में बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रमों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, सचिव तिलक राज, ज़िला अध्यक्ष विनय गुप्ता, ज़िला प्रभारी, व क्षेत्रीय विधायक एवम प्रत्याशी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

पंचायती राज प्रकोष्ठ के इन सम्मेलन में पंच परमेश्वरो से आवाहन किया गया कि भारत एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों तक पहुंचे व हर पंचायत में लाभार्थियों का सम्मेलन कर उन्हें सम्मानित करें व भाजपा के सत्ता में रहने का महत्व बताएं । शीर्ष नेतृत्व ने दो महीने के लिये पार्टी के कार्यकर्ताओं को पार्टी के लिये जी जान लगाने के लिए कहा। व सभी पंच परमेश्वरो से जन सम्पर्क अभियान शुरू करने के निर्देश दिए।