Dec 1, 2024
LOCAL NEWS

नई जिम्मेदारी: प्रशांत चौधरी बने जिला युवा कांग्रेस महासचिव, करण सचिव

नई जिम्मेदारी: प्रशांत चौधरी बने जिला युवा कांग्रेस महासचिव, करण सचिव

पार्टी में मिली जिम्मेदारी के साथ संगठन को करेंगे मजबूत

 

देशआदेश*

विधानसभा क्षेत्र पोंटा साहिब के युवा प्रशांत कुमार चौधरी को जिला युवा कांग्रेस महासचिव और करण चौहान को जिला यूथ कांग्रेस सचिव पद पर नियुक्त किया गया है।

यह जानकारी पांवटा युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली व भगानी जॉन कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने दी । उन्होंने बताया कि प्रशांत चौधरी गिरिपार पार के सालवाला पंचायत से संबंध रखते हैं और करण चौहान भाटावाली पंचायत के केदारपुर गांव से संबंध रखते हैं दोनों ही युवा बड़े कर्मठ और मेहनती इंसान हैं। युवा कांग्रेस को इन दोनों युवाओं से खासी उम्मीदें हैं।

करण चौहान और प्रशांत चौधरी ने कहा कि  पार्टी की ओर से जो जिम्मेदारी दी गई है उसके लिए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक पोंटा साहिब चौधरी किरनेश जंग, हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी, जिला सिरमौर युवा कांग्रेस प्रभारी एवं आई वाई सी सचिव रिशेंद्र मेहर ,मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा,जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जाल्टा , पांवटा साहिब युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली, भगानी जॉन कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चौहान का धन्यवाद किया ।

उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि पार्टी संगठन के द्वारा उनको जो जिम्मेवारी दी गई है उसको वह है पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे पार्टी को मजबूत करने के लिए हर मुमकिन कोशिश और कार्य करेंगे।