Aug 29, 2025
POLITICAL NEWS

जगदीश चौधरी बने प्रदेश कांग्रेस पार्टी के ओबीसी सेल के प्रदेश सचिव

जगदीश चौधरी बने प्रदेश कांग्रेस पार्टी के ओबीसी सेल के प्रदेश सचिव

देशआदेश

पांवटा विधानसभा क्षेत्र के अजौली गांव से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ लीडर जगदीश चौधरी को प्रदेश कांग्रेस पार्टी के ओबीसी सेल के प्रदेश सचिव बनाए गए। पार्टी में उनके बढ़ते कद से क्षेत्र व पार्टी के लोगों ने उन्हें खूब बधाईयां भी दी। इस दौरान लोगों में खुशी और भीड़ भी जुटी रही है।

 

जगदीश चौधरी ने प्रदेश कांग्रेस ओबीसी चेयरमैन विक्रम चौधरी, एचपीसीसी प्रेसिडेंट प्रतिभा सिंह, एआईसीसी प्रेसिडेंट सोनिया गांधी, चंद्र कुमार, सुखविंदर सिंह सुक्खू, विक्रमादित्य सिंह आदि का धन्यवाद व्यक्त किया।

अध्यक्ष ने कहा कि
जगदीश चौधरी को ओबीसी सेल के प्रदेश सचिव पद पर मनोनीत किया जा चुका है। मनोनयन पत्र जारी करते हुए अध्यक्ष ने कहा है कि आप अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक करते हुए पिछड़ा वर्ग के हितों के लिए कार्य करेंगे।

साथ ही साथ कांग्रेस की नीति एवं सिद्धांतों को गांव गांव तक पहुंचाकर पार्टी संगठन को मजबूत करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी।

Originally posted 2022-09-18 08:39:37.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *