ISE में धूमधाम के साथ मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व
पांवटा साहिब: इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में धूमधाम के साथ मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व
देशआदेश
“पांवटा साहिब के इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षकों और विद्यार्थियों ने बड़े ही सुंदर ढंग से उत्सव का आयोजन किया।


स्कूल प्रिंसिपल प्रीति शर्मा ने कहा कि इस बार भी स्कूल में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर भगवान की झांकियां सजाई गईं और विद्यार्थियों ने कृष्ण जी के जीवन और उनकी शिक्षाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं और भगवान कृष्ण की कृपा की कामना की।
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर स्कूल का माहौल भक्तिमय और उत्साहपूर्ण रहा।”