13 साल के बच्चे ने फंदा लगाकर की आत्म हत्या

13 साल के बच्चे ने फंदा लगाकर की आत्म हत्या
देशआदेश
बिलासपुर: घुमारवीं थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बजोहा में एक 13 साल के बच्चे ने शनिवार देर रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले बजोहा में मिनर्वा स्कूल के साथ रहने वाले ब्लदवाड़ा क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि, वह अपने बेटे के साथ यहाँ रहती हैं, शनिवार रात को उसका बेटा खाना खाने के बाद अपने कमरे में पढ़ाई करने चला गया, कुछ देर बाद जब उसकी आवाज सुनाई दी तो उसने देखा कि उसका बेटा पंखे से लटका हुआ था,उसने तुरंत इसकी सूचना घुमारवीं पुलिस को दी,और बच्चे को क्षेत्रीय हस्पताल बिलासपुर ले जाया गया जहाँ चिकितशक दौरा उसे मृत घोषित कर दिया गया है।
मामले की पुष्टि डी.एस.पी अनिल ठाकुर ने की है ,उन्होंने बताया कि शव का रविवार को क्षेत्रीय हस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सपुर्द कर दिया जाएगा,मौत के कारणों की जाँच की जा रही हैं
Originally posted 2022-09-25 05:36:25.