चुनाव: निर्वाचन आयोग ने जारी की प्रदेश विधानसभा चुनाव की अधिसूचना
हिमाचल विस चुनाव: निर्वाचन आयोग ने जारी की प्रदेश विधानसभा चुनाव की अधिसूचना
मतदान 12 नवंबर की सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। जबकि मतगणना 8 दिसंबर को होगी और चुनावी नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।
न्यूज़
देश आदेश
निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी है। प्रत्याशी 17 से 25 अक्तूबर तक सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन पत्र भर पाएंगे। नामांकनपत्रों की छंटनी 27 अक्तूबर की सुबह 11 बजे की जाएगी। 23 और 24 अक्तूबर को अवकाश के कारण नामांकन नहीं भरे जा सकेंगे।
इस अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 29 अक्तूबर की दोपहर बद 3 बजे से पहले होगी। मतदान 12 नवंबर की सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। जबकि मतगणना 8 दिसंबर को होगी और चुनावी नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव प्रक्रिया 10 दिसंबर को पूरी होगी।
निर्वाचन आयोग ने लोगों की सुविधा के लिए राज्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय में टोल फ्री नंबर 1800-332-1950 रहेगा। जिलों के लिए टोल फ्री नंबर 1950 है। जिला के बाहर से संबंधित क्षेत्र का एसटीडी कोड पहले लगाना होगा। जिलों में 24 घंटे और उपमंडल स्तर पर 12 घंटे कंट्रोल रूम काम करेंगे। विधानसभा चुनाव मे करीब 13,000 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल किया जाएगा।
इस बार 55,07261 वोटर अपने विधायकों का चयन करेंगे। इनमें 27,80,208 पुरुष, 27,27,016 महिला और 37 तृतीय लिंग वोटर शामिल हैं। सर्विस वोटरों की संख्या 67,532 है। इनमें पुरुष वोटर 65,993 और महिला वोटरों की संख्या 1,539 हैं। 18 से 19 साल के वोटर जो पहली बार मतदान करेंगे, उनकी संख्या 1,86,681 है। 80 से 99 साल के कुल वोटर 1,20,894 है जबकि सौ साल से अधिक वोटरों की संख्या 1,184 है