Dec 1, 2024
CRIME/ACCIDENT

आपत्तिजनक वीडियो वायरल मामले में छात्रा का साथी सन्नी रोहड़ू में गिरफ्तार

छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में छात्रा का साथी सन्नी रोहड़ू में गिरफ्तार

शिमला के ढली से भी एक 31 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया गया

पंजाब पुलिस का सहयोग किया जा रहा : जयराम

सोशल मीडिया पर वायरल फोटो से
हिमाचल के अभिभावक भी चिंतित

देशआदेश

छात्राओं के आपत्तिजनक एमएमएस मामले में शामिल शिमला के रोहड़ू के रहने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है। शिमला पुलिस ने आरोपी युवक को रोहड़ू से पकड़ा और पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले की जांच की आंच हिमाचल प्रदेश के शिमला तक पहुंच गई। छात्राओं के आपत्तिजनक एमएमएस मामले में शामिल शिमला के रोहड़ू के संगटेड़ी गांव के रहने वाले सनी (23) को गिरफ्तार किया गया है। शिमला पुलिस ने उसे रोहड़ू से पकड़ा और पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया। सनी के भाई से भी पूछताछ की गई है।

वहीं, शिमला के ढली से भी एक 31 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया गया है। डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि इस मामले में शिमला पुलिस पंजाब पुलिस का पूरा सहयोग कर रही है। खरड़ यूनिवर्सिटी में एमबीए कर रही एमएमएस बनाने वाली आरोपी छात्रा भी रोहड़ू के एक व्यवसायी की बेटी है।

आरोपी छात्रा ने एमएमएस अपने साथी सनी को भेजे थे। पंजाब पुलिस से सूचना मिलने के बाद शिमला पुलिस ने मौके पर जाकर आरोपी छात्रा के साथी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

डीजीपी कुंडू ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शिमला मोनिका भुटुंगरू इस मामले में एसएसपी मोहाली के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। इससे पहले आपत्तिजनक एमएमएस वायरल होने की बात हिमाचल में आग की तरह फैल गई।

सुबह से शाम तक शिमला पुलिस मुख्यालय में फोन की घंटियां बजती रहीं। पंजाब पुलिस ने शिमला पुलिस से संपर्क कर घटनाक्रम की बात साझा की। ऐसे में पंजाब पुलिस छात्रा के साथी को गिरफ्तार करने शिमला पहुंची। शाम को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

पंजाब पुलिस का सहयोग किया जा रहा : जयराम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। पंजाब पुलिस ने हिमाचल पुलिस से सहयोग मांगा था। डीजीपी संजय कुंडू को कहा गया है कि इस बारे में मोहाली पुलिस का सहयोग करें और कार्रवाई करें। हिमाचल पुलिस सहयोग कर रही है। जो भी दोषी हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

हिमाचल के अभिभावक भी चिंतित

हिमाचल प्रदेश से बड़ी संख्या में विद्यार्थी पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ स्थिति विभिन्न निजी विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत हैं। निजी यूनिवर्सिटी की छात्राओं के अश्लील एमएमएस बनाकर वायरल करने की सूचना मिलते ही अभिभावक चिंतित हैं। कई अभिभावक चंडीगढ़ रवाना हो गए।

आरोपी को पकड़ने में कामयाबी मिली : डीजीपी

डीजीपी हिमाचल संजय कुंडू ने कहा कि आरोपी युवक को पकड़ने में कामयाबी मिल गई है। आरोपी युवक पंजाब पुलिस को सौंप दिया जाएगा। वहीं, पुलिस अधीक्षक शिमला मोनिका भुटुंगरू ने कहा कि आरोपी युवक शिमला में रहता है। कुंडू ने ट्वीट किया- हिमाचल प्रदेश पुलिस ने संवेदनशीलता और पेशेवर तरीके के साथ पंजाब पुलिस के अनुरोध पर प्रतिक्रिया दी। हमने आरोपी को पकड़ लिया है। डॉ. मोनिका, एसपी शिमला और उनकी टीम को बेहतरीन काम के लिए बधाई।

सोशल मीडिया पर वायरल फोटो से गरमाया रहा शिमला

राजधानी शिमला में रविवार दिन भर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के सोशल मीडिया पर वायरल एमएमएस की चर्चा रही। सुबह से ही शहरवासी इस बारे में अपडेट लेते दिखे। दोपहर के समय अचानक एक युवक और युवती का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। शहर के कई कारोबारियों के पास भी यह फोटो पहुंचा। सोशल मीडिया पर इस युवक को इस मामले का आरोपी बताया गया। युवक के शिमला का रहने वाला होने का पता चलने के बाद लोग और कारोबारी इस बारे में संजौली, ढली थाना पुलिस और पार्षदों से जानकारी लेते रहे। शहर के बाजारों में चर्चा रही कि यह युवक एक जिम चलाता है।

इस बारे में जिम संचालकों से भी पता किया। शाम तक कोई पुख्ता पहचान नहीं हो पाई। शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने बताया कि दिन के समय एक फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें भी दिखाया गया था, लेकिन यह वही युवक होगा, इसकी पुष्टि नहीं है।

उधर, शहर के अभिभावक इस मामले से चिंतित दिखे। शिमला शहर से सैकड़ों बच्चे चंडीगढ़, मोहाली के निजी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से प्रोफेशनल कोर्सेज की पढ़ाई कर रहे हैं। इनके अभिभावक इस मामले को लेकर अपने बच्चों से भी अपडेट लेते रहे।