Nov 3, 2025
LOCAL NEWS

गिरिपार क्षेत्र की शिवा पंचायत मे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनीष ठाकुर  का हुआ भव्य स्वागत

गिरिपार क्षेत्र की शिवा पंचायत मे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनीष ठाकुर  का हुआ भव्य स्वागत

न्यूज़ देशआदेश

 

पांवटा साहिब: गिरिपार क्षेत्र की शिवा पंचायत में आज एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनीष ठाकुर  का भव्य स्वागत किया गया।शिवा पहुंचने पर स्थानीय बुजुर्गों,महिलाओं,युवाओं ने मनीष ठाकुर  का बड़ी गर्मजोशी से आदर सत्कार किया।इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने मनीष ठाकुर  को अपना पूरा समर्थन और आशीर्वाद दिया।

मनीष ठाकुर ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान सरकार में मंत्री और पूर्व में रहे कांग्रेस विधायक ने इस क्षेत्र के लोगों की उपेक्षा की है ये क्षेत्र आज भी विकास की बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहा है।इस क्षेत्र के लोगों को आज भी शिक्षा,स्वास्थ्य, बिजली,पानी,सड़क की खस्ता हालत का लगातार सामना करना पड़ रहा है।

इस अवसर पर स्थानीय नेता नरेंद्र परमार, रितेश मेहता और स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बार आपको जरूर मौका दिया जायेगा।दिल्ली मॉडल से युवा और महिलाएं बहुत प्रभावित दिखी और आम आदमी पार्टी के पक्ष में इस बार मत देने का मन बना लिया है।

इस अवसर पर सरदार मेवा सिंह, हरमीक सिंह,सतविंदर सिंह ,अरविंद सिंह,इंतजार अली,मोहित सैनी,जोगिंदर लाला,अमरजीत सिंह,मदन सिंह परमार,बलबीर सिंह परमार, घुमान सिंह डिमेदार,रमेश पर प्रधान,छतर सिंह,आत्मा राम परमार,कल्याण सिंह चौहान,सुंदर सिंह चौहान,खत्री राम पूर्व प्रधान,राजेश परमार,अत्तर परमार,संजेश,अजेश कुमार,शिवराम धरोच, छतर सिंह,ललित भट्ट,विनोद कुमार,मदन कुमार,महेंद्र शर्मा,प्रदीप राजपूत,अनिल राजपूत,विक्की राजपूत, मिलख राज,राजपाल,मदन कुमार,अजय तोमर,हरीश चौहान,साहिल तोमर,रविंद्र जॉनी,आसिफ,जावेद,सीता राम तोमर आदि सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Originally posted 2022-10-16 11:00:31.