Nov 26, 2025
LOCAL NEWS

पांवटा बाजार: आज शान से निकलेगी भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा

पांवटा बाजार: आज शान से निकलेगी भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा

 

भगवानजी का रथ खींचना व हरिनाम संकीर्तन मुख्य आकर्षण रहेगा : हरविंदर

 

न्यूज़ देश आदेश

 

पांवटा साहिब। श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट पांवटा साहिब इकाई ने शनिवार को निकलने वाली भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की जिसमें रथयात्रा के मार्ग की कार्यक्रम रूपरेखा को तैयार किया गया।

 

दर्जनों स्कूलों के बच्चों और श्रद्धालुओं की भव्य झांकी, भक्तों की ओर से भगवान श्री जगन्नाथ जी का रथ खींचना व हरिनाम संकीर्तन मुख्य आकर्षण रहेगा। पांवटा इकाई के प्रधान हरविंद्र कुमार ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी।

हरविंद्र कुमार, नीरज उदवानी और अमित मेहता ने कहा कि पांवटा साहिब में भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन 5 नवंबर को पूरे उत्साह के साथ होगा। इस भव्य रथयात्रा में स्वामी परमानंद महाराज अध्यक्ष मधुवन आश्रम, ऋषिकेश विशेषरूप से उपस्थित होंगे।

 

बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि यात्रा बद्रीपुर शिवमंदिर से सुबह 10 बजे प्रारंभ होगी जो श्री गुरु गोविंद सिंह चौक बद्रीपुर, शमशेरपुर, मेन बाजार, पांवटा साहिब मुख्य बाजार, गीता भवन होते हुए भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर में पहुंचेगी। मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

 

अध्यक्ष ने कहा कि आयोजन के दौरान जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट के सभी सदस्यों सहित भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर, शिव मंदिर बद्रीपुर, सब्जी मंडी समिति, सनातन धर्मसभा पांवटा, खाटू श्याम समिति, भारत विकास परिषद, रोटरी क्लब, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, नव शिवशक्ति युवा मंडल समेत पांवटा साहिब क्षेत्र की धार्मिक और सामाजिक संस्थाएं भी शामिल होंगी।

Originally posted 2022-11-05 01:09:23.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *