Sep 16, 2024
POLITICAL NEWS

जनता की मांग पर किसान नेता अनेन्दर ने पांवटा क्षेत्र से ताल ठोक कर जताई टिकट की दावेदारी, 

जनता की मांग पर किसान नेता अनेन्दर ने पांवटा क्षेत्र से ताल ठोक कर जताई टिकट की दावेदारी, 

पांवटा में आयोजित पत्रकार वार्ता में किया ऐलान, बोले- डबल इंजन सरकार के राज में पिछड़ गया क्षेत्र

 न्यूज देश आदेश पांवटा साहिब

भारतीय किसान यूनियन प्रदेश अध्यक्ष व कांग्रेसी नेता अनिंदर सिंह नोटी ने आगामी विस चुनाव के लिए ताल ठोक दी है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। रेलवे लाईन, पर्यटन व रोजगारपरक योजनाएं नहीं ला सके है। मंगलवार को पत्रकार वार्ता में अनिंदर सिंह ने कहा कि पांवटा साहिब क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन, औद्योगिकीकरण, सामान्य पर्यटन व शिक्षा हब के रूप में विकसित करने की अपार संभावनाएं हैं। लेकिन पांवटा साहिब के भाजपा नेता विकास कराने में पूरी तरह विफल रहे है।

उन्होंने कहा कि तीन दशकों से वे कांग्रेस पार्टी व विभिन्न संगठनों से जुड़े है। कोविड -19 में मैदान में डटे रहे, एनएच फोरलेन संघर्ष समिति व किसान आंदोलन में दिल्ली तक हिमाचल की आवाज बुलंद की गई। जनता की मांग पर इस बार विस चुनाव के लिए दावेदारी करेंगे। उन्होंने कहा कि स्थानीय भाजपा नेता की केवल चेहतों को ट्रेक्टर सब्सिडी, हैंडपंप व ट्यूबबेल तक ही विकास की सोच रही है। इसलिए जनता का साथ मिला तो, इस बार जरूर चुनाव लडूंगा।

अनिंदर सिंह ने कहा कि पांवटा में नशा माफिया चरम पर है। इन पर सरकार नकेल कसने में पूरी तरह विफ ल है। भाजपा सरकार के राज में गौ रक्षक ोंपर झूठे मुकदमे दर्ज हो रहे है।

इस अवसर पर दिनेश शर्मा, विनय गोयल, परमजीत बंगा, जुल्फिकार अली, जोगेंद्र चौधरी, कमल, श्यामलाल शर्मा, मोहन सैनी, राजेश चौहान, चरनजीत, साजिद हाशमी,जसविंदर, निशान सिंह, अमित, राजेंद्र, रमणिक सिंह, जितेंद्र सिंह, महबूब अली, प्रदीप सिंह, गुरनाम बंगा व पंकज शर्मा मौजूद रहे।

Originally posted 2022-01-04 23:37:10.