आंजभोज क्षेत्र की 11पंचायतों में हाटी जनजागरण अभिया
जनजातीय क्षेत्र घोषित करने की मांग को आंजभोज क्षेत्र की 11पंचायतों में तेज हुआ हाटी जनजागरण अभियान
न्यूज़ देशआदेश
आँजभोज: गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने की मांग दिनोंदिन जोर पकड़ती जा रही है। इन दिनों समूचे गिरिपार क्षेत्र की 144 पंचायतों में हाटी खुमलियों (बैठक)का दौर जारी है।
इसी कड़ी में रविवार को आंजभोज क्षेत्र के शिवा पंचायत में खुमली का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता शिवा पंचायत हाटी समिति अध्यक्ष देवराज चौहान ने की। जिसमें शिवा पंचायत के गांव सुनोग, रुदना, शिवा आदि आसपास के गांव उपगांव की महिलाओं समेत दर्जनों लोगों ने हाटी खुमली में भाग लिया।
देवराज ने कहा कि आंजभोज क्षेत्र की सभी 11 पंचायतों बनौर, शिवा, नघेता, कंडेला, राजपुर, अंबोया, भैला, टोंरु डांडाआंज, क्लाथा-बढाना, आगरो-भरली, डांडा पागर में हाटी समिति पांवटा इकाई अध्यक्ष ओपी चौहान, गुमान सिंह, अत्तर सिंह नेगी की देखरेख में खुमली कर जनजागरण किया जा रहा है।
अध्यक्ष ने कहा कि गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय दर्जा दिलाने को गिरिपार क्षेत्र की 144 पंचायतों में खुमली का दौरान चला हुआ है। उन्होंने कहा कि 2 मार्च को पांवटा चलो अभियान में क्षेत्र के सभी लोग एसटी दर्जा की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन देंगे।
इस बैठक में स्थानीय गांव के गंगा राम, राकेश, बहादुर सिंह, गुरुद्त, मेहंदी चौहान, बबीता, सुनीता, कंवर सिंह, रन देव, महेंद्र आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
Originally posted 2022-02-27 22:46:19.