Nov 22, 2024
Health

मेडिकल कॉलेज, अस्पतालों के आउटसोर्स कर्मियों को विस्तार

मेडिकल कॉलेज, अस्पतालों के आउटसोर्स कर्मियों को विस्तार, स्वास्थ्य सचिव ने जारी किए निर्देश

न्यूज़ देशआदेश

 

कोरोना काल के दौरान अस्पतालों में आउटसोर्स पर रखे कर्मचारियों को सरकार ने सेवा विस्तार दे दिया है।  विशेष सचिव (स्वास्थ्य) की ओर से मंगलवार को इस बाबत निर्देश जारी किए गए। आउटसोर्स में रखे यह कर्मी पहले की तरह मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में सेवाएं देंगे। कोरोना महामारी के समय पूरे प्रदेश में 1,895 कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। आउटसोर्स पर स्टाफ नर्स, लैब तकनीशियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कोविड टेस्टिंग और सफाई कर्मी कोरोना वार्डों में अपनी सेवाएं दे रहे थे। बीते 31 दिसंबर को इनका सेवाकाल समाप्त हो गया था। कर्मियों का प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य निदेशक से भी मिला था।

कर्मियों को आश्वासन दिया गया था कि उनकी पहले की तरह अस्पताल में सेवाएं जारी रखी जाएंगी। महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। हालांकि पहले के मुकाबले अस्पतालों में मरीज नहीं हैं। लेकिन कम स्टाफ होने के कारण इन कर्मियों की अन्य जगहों पर सेवाएं ली जा सकती है। उधर, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार के इस फैसले के बाद हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य आउटसोर्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कमलजीत डोगरा ने इस फैसले पर सरकार का आभार जताया है। मीडिया इंचार्ज सुरेश कुमार, आईजीएमसी यूनियन के चेयरमैन सोहन लाल, अध्यक्ष अनीता व रुप सिंह, इंद्रजीत, सुरेश ने सरकार से मांग की है कि इन आउटसोर्स कर्मियों के लिए स्थायी नीति का प्रावधान किया जाए।