जे.सी. जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
जे.सी. जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
254 मरीजों की हुई निशुल्क स्वास्थ्य जांच, दवाएं भी वितरित
देशआदेश
पांवटा साहिब। जगदीश चंद जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल सूरजपुर पांवटा साहिब की ओर से आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 254 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। मंगलवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक शिविर का आयोजन विश्वकर्मा मंदिर परिसर पांवटा साहिब में हुआ।
इस मौके पर प्रबंधन जेसी जुनेजा अस्पताल की तरफ से डॉ. संजीव सहगल और समाजसेवी आरपी तिवारी ने कहा कि इस तरह के शिविरों को गांव व शहरी क्षेत्रों में आयोजित करवाया जा रहा है ताकि गरीब लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सकें।
शिविर में एमएस जनरल सर्जरी डॉ. नीलेश युवराज जगणे, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अवकाश कुमार, नाक-कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित मंगला, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शालिनी मंगला, डॉ. एसएन सचान, डॉ. ओजस्वी मनचंदा और डॉ. आशिमा दंत रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं दीं।
इस दौरान आंखों की जांच, बीपी, शुगर, ईसीजी एवं मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं।