Nov 11, 2024
Health

कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों में 3312 बेड रिजर्व, 27 मरीज भर्ती

Himachal News: कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों में 3312 बेड रिजर्व, 27 मरीज भर्ती

 

बस अड्डों, पर्यटन स्थलों में रैंडम सैंपलिंग के निर्देश

 

न्यूज़ देशआदेश

 

कोरोना की चौथी लहर से निपटने के लिए हिमाचल सरकार तैयारियों में जुट गई है। मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में 3,312 बेडों को रिजर्व रखा गया है। 303 आईसीयू, 2,275 ऑक्सीजन सुविधा वाले और 734 सामान्य बेडों का प्रबंध किया गया है। ऑक्सीजन सुविधा वाले और आईसीयू बेडों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है।

सूबे के अस्पतालों में फिलहाल कोरोना के 27 मरीज भर्ती हैं। प्रतिदिन औसत पांच से सात लोगों में कोरोना की पुष्टि हो रही है। प्रदेश सरकार ने अस्पताल प्रशासन को परिसरों में भीड़ न जुटने देने के निर्देश दिए हैं। वार्डों में भर्ती मरीजों के साथ एक तीमारदार रखने को कहा गया है। गंभीर मरीजों से किसी को भी न मिलने की हिदायत दी गई है। ओपीडी काउंटर में भी ज्यादा समय तक खड़े न रहने देने को कहा गया है।

प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पंडा प्रतिदिन कोरोना को लेकर जिला स्वास्थ्य अधिकारियों से अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने जिलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना के सैंपल बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं। सर्दी, खांसी, जुकाम से पीड़ित लोगों के आरटीपीसीआर टेस्ट करने को कहा गया है।

पंडा ने कहा कि हिमाचल में स्थिति सामान्य है। केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार अस्पतालों में इंतजाम किए गए हैं। अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाओं की सप्लाई भेजी गई है। इसके अलावा सैनिटाइजर, मास्क आदि कोरोना से बचने के जरूरी उपकरणों की सप्लाई की गई है। उन्होंने लोगों से बूस्टर डोज लगाने की अपील भी की है।

 

बस अड्डों, पर्यटन स्थलों में रैंडम सैंपलिंग के निर्देश

हिमाचल के सार्वजनिक स्थानों, बस अड्डों, पर्यटन स्थलों में रैंडम सैंपलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना पॉजिटिव आए लोगों के सैंपल जांच करने के लिए दिल्ली भेजने के निर्देश दिए गए हैं।