प्रदेश के बगीचों में लहलहाएंगे फलदार पौधे
प्रदेश के बगीचों में लहलहाएंगे फलदार पौधे
उद्योग समेत बड़े कारखाने न होने की वजह से बेरोजगारों की बढ़ रही है फौज
देशआदेश
बागवानों के बगीचे अब अमेरिका से निर्यात कर प्रदेश की नर्सरियों में तैयार की गई सेब की पौध से लहलहाएंगे। उद्यान विभाग की ओर से 17 हजार विभिन्न फलदार पौधों को बागवानों में वितरित किया जाएगा।
बागवानी विभाग के पास पहुंची पौधों की खेप को विभाग ने बिक्री केंद्रों में भेज दिया है। यहां से बागवान बाजिव दामों में सेब समेत गुठलीदार फलों की पौध को खरीद सकते हैं। दिसंबर से लेकर जनवरी तक फलदार पौधों को रोपित करने का अनुकूल समय रहता है।
जिले में उद्योग समेत बड़े कारखाने न होने की वजह से बेरोजगारों की फौज बढ़ रही है। बेरोजगारों को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए उद्यान विभाग अपने स्तर पर प्रयासरत है। इसी क्रम में अब बागवानी विभाग बेरोजगारों को सेब समेत गुठलीदार फलों जैसे नाशपाती, अखरोट और नट्स के पौधे उपलब्ध करवा रहा है।
बागवानी विभाग के विषयवस्तु विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद शाह ने बताया कि फलदार पौधे रोपित करने का वर्तमान में सबसे बेहतरीन समय है। बागवान सेब समेत अन्य फलदार पौधे रोपित करने के लिए तीन फीट चौड़ा और तीन फीट गहरे गड्ढे की खुदाई कर प्रत्येक गड्ढे में 20 से 25 किलोग्राम मिट्टी और गोबर की खाद को मिलाकर उसका मिश्रण डालें। उसके बाद फलदार पौधे को रोपें।
कहा कि आगामी समय में बागवानों की मांग के अनुसार और भी पौधे मंगवाए जा सकते हैं।