Jan 18, 2026
POLITICAL NEWS

बजट सत्र: दूसरे दिन भी सदन में विपक्ष का हंगामा

बजट सत्र: दूसरे दिन भी सदन में विपक्ष का हंगामा, प्रश्नकाल बाधित, काम रोको प्रस्ताव मंजूर

न्यूज़ देशआदेश

सारे सूचीबद्ध बिजनेस को सदन में रोक दिया गया। केवल एक ही विषय पर चर्चा  होगी। प्रश्नकाल बाधित रहा।

विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष ने सदन में हंगामा किया। भाजपा विधायकों ने 632 संस्थानों को बंद करने के निर्णय का विरोध किया। हिमाचल प्रदेश में संस्थानों को डिनोटिफाई करने के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा मांगी गई। काम रोको प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने मंजूर किया।

 

सारा काम रोककर इस विषय पर सदन में चर्चा शुरू हुई। नियम 67 के तहत यह प्रस्ताव लाया गया है। सारे सूचीबद्ध बिजनेस को सदन में रोक दिया गया। केवल एक ही विषय पर चर्चा  होगी। प्रश्नकाल बाधित रहा।