Jul 18, 2025
LOCAL NEWS

उद्योग विभाग के तोल कांटे के लिए निविदाएं आमंत्रित

उद्योग विभाग के तोल कांटे के लिए निविदाएं आमंत्रित

वजन पुल की आउटसोर्सिंग के लिए निविदा सूचना,

27 मार्च से पूर्व इस कार्यालय में पहुंच जाए ।

न्यूज़ देशआदेश

 

तौल कांटा की आउटसोर्सिंग के लिए निर्धारित आरक्षित मूल्य से अधिक की सीलबंद बोलियां औद्योगिक क्षेत्र में पुल, गोंदपुर, पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, हिप्र की अवधि के लिए अधोहस्ताक्षरी द्वारा 3 वर्ष के लिए आमंत्रित किया जाता है ताकि 27.03.2023 से पूर्व इस कार्यालय में पहुंच जाए ।

अपराह्न 1.00 बजे तक बोलियां उसी दिन अपराह्न 3.00 बजे खोली जाएंगी, के कार्यालय में गोंदपुर, पांवटा साहिब में अधोहस्ताक्षरी।

अधिक जानकारी के लिए चैयरमैन औद्योगिक क्षेत्र कार्यालय गोंदपुर अथवा विज्ञापन आदि से ले सकते है।

:  देशआदेश