कुडला खरक में सम्मान समारोह का आयोजन:मदन
राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुडला खरक में सम्मान समारोह का आयोजन:मदन
1966 में खुले विद्यालय के प्रथम अध्यापक और प्रथम विद्यार्थी को किया सम्मानित
न्यूज़ देशआदेश
राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुडला खरक में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 1966 में खुले इस विद्यालय के प्रथम अध्यापक राम स्वरूप रमौल (90) और उस समय की सबसे पहला विद्यार्थी तुलामंती को सम्मानित किया गया।
विद्यालय अध्यापक सेवा राम तोमर (Cht) प्रितपाल सिंह (jbt) मदन लाल शर्मा (jbt) ने कार्यक्रम के बारे जानकारी देते हुए कहा कि सम्मान समारोह में अतिथिगण राम स्वरूप एवं प्रथम विद्यार्थी को शाल टोपी और मोमेंटम से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम मे 1966 के समय के कई विद्यार्थियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने उपस्थित सभी को अपना शुभ आशीर्वाद दिया।
इस दौरान बच्चों ने साँस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम भी किया. इस मौके पर स्कूल को जमीन देने वाले परिवार के सदस्य भी शामिल किए गए..
इस कार्यक्रम में बच्चों ने Smc व स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया।