Apr 13, 2025
CRIME/ACCIDENT

दुःखद: तीन बहनों का इकलौता भाई पंचायत सचिव की सड़क दुर्घटना में मौत

 

दुःखद: तीन बहनों का इकलौता भाई पंचायत सचिव की सड़क दुर्घटना में मौत,  तीन मासूम बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया 

देशआदेश

जोगिंद्रनगर में बुधवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में पंचायत सचिव की मौत हो गई। मृतक अजय (44)निवासी बसाहीधार द्रुबल और बुहला भडियाडा पंचायत में सचिव पद पर कार्यरत था।

जानकारी के अनुसार घर जाते समय द्राहल के नजदीक पंचायत सचिव की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पहाड़ी से टकरा गई।

इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे नागरिक अस्पताल में 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए लाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गई।

 

मृतक अजय अपनी तीन बहनों का इकलौता भाई था। मृतक की माता बयासा देवी भी पूर्व में पंचायत प्रधान रह चुकी हैं।

वहीं, पंचायत सचिव की हादसे में मौत से तीन मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया। समूचे उपमंडल में शोक की लहर है।

पुलिस थाना जोगिंद्रनगर के प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया की सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। शव का पोस्टमार्टम कर गुरुवार को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।