Sep 16, 2024
LOCAL NEWS

पूर्व विधायक ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा, सुनी समस्याएं

पूर्व विधायक ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा, सुनी समस्याएं

न्यूज़
देशआदेश

पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने पांवटा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शिवपुर-अकालगढ़ का दौरा कर आमजन की समस्याएं सुनी। पूर्व विधायक पंचायत के गांव अकालगढ़, छौनिवाला, शिवपुर, नवादा, फूलपुर शमशेरगढ़ आदि से आए किसान ग्रामीणों से मिले तथा उन की समस्याओं से रूबरू हुए।


विभिन्न गांव व वार्डाें के लोगों ने सड़क, पेयजल, सिंचाई व बिजली के संबंध में समस्याएं रखते हुए उनका समाधान करने की मांग की। पूर्व विधायक ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं का समय पर समाधान करने के आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

चौधरी किरनेश जंग ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे लोगों की सामूहिक समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें।

शिवपुर निवासी जसपाल सिंह, सुरजीत सिंह, हरमेल सिंह ने बाबा गरीब नाथ चौक से पीर बाबा डोरियोंवाला-राजबन तक सड़क को चौड़ा व पक्का करवाने की गुहार लगाई
ग्रामीणों ने कहा कि यह सड़क पिछले कई साल से उबड़-खाबड़ पड़ी हुई है।

जंगल की सारी गंदगी सड़क पर भर जाती है। उचित सुविधा नहीं है। विभाग से पहले भी सड़क को पक्का करवाने की मांग कर चुके है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।

ग्रामीणों ने पूर्व विधायक को अवगत करवाया कि सड़क मार्ग खराब होने के कारण हादसे का भी खतरा बन सकता हैं।

इसके अलावा सिंचाई समस्याओं से भी अवगत करवाया गया।

वहीं पूर्व ने कहा की में पांवटा साहिब के विकास लिए हमेशा तत्पर खड़ा हूं। पांवटा साहिब का विकास पीछे नही हटूंगा। उनके साथ आईपीएच विभाग के एक्सईएन अरशद रहमान, जेई विनय धीमान उपस्थित रहे उनको साथ साथ पानी की समस्या निपटाने के आदेश दिए गए।

इससे पहले हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवम पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने आज शिवपुर पंचायत के आकलगढ़ पहुंचने पर स्थाननीय लोगों के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया।

वही अपने संबोधन में सबसे पहले पूर्व विधायक ने स्थानीय लोगों का स्वागत के लिए धन्यवाद किया।

इस दौरान मौके पर राकेश चौधरी, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहबत अली, जसपाल सिंह, गुरविंदर सिंह गोपी, तरसेम सिंह सग्गी, एससी सेल जिला उपाध्यक्ष दर्शन सिंह, प्रीतम सिह, गुरदेव सिंह, मनजीत सिंह, जगीर सिंह, जोगा सिंह, गुरमीत सिंह, श्रवण सिंह, परमजीत सिंह बिट्टू, मोनू आदि लोग उपस्थित रहे।