Oct 18, 2024
HIMACHAL

अगस्त में उपभोक्ताओं को डिपुओं में दो-दो किलो ज्यादा मिलेगा आटा और चावल

अगस्त में उपभोक्ताओं को डिपुओं में दो-दो किलो ज्यादा मिलेगा आटा और चावल

देशआदेश

हिमाचल प्रदेश के राशनकार्ड उपभोक्ताओं को डिपुओं में अगस्त में आटा और चावल दो-दो किलोग्राम ज्यादा मिलेगा। प्रदेश के मैदानी जिलों से राशन की कम मांग के चलते उपभोक्ताओं का कोटा बढ़ेगा।

खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग उपभोक्ताओं को दो किलो बढ़ाकर आटा 13 और चावल सात किलो देगा।

प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों के लिए भी अतिरिक्त राशन का कोटा आवंटित किया गया है।

सरसों और रिफाइंड तेल सस्ता होने के बाद अब आटा और चावल का कोटा बढ़ने से लोगों को राहत मिलेगी। प्रदेश में 19.50 लाख राशनकार्ड उपभोक्ता हैं, जिन्हें सरकार सब्सिडी पर राशन देती है।

विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम ने कहा कि अगस्त में आटा और चावल का कोटा बढ़कर मिलेगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता महीने में कभी भी डिपुओं से सस्ता राशन ले सकते हैं।

 

हिमाचल में 1,326 कंप्यूटर शिक्षकों के लिए बनेगी पॉलिसी, शिक्षा विभाग देखेगा पूरा मामला

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में आउटसोर्स पर सेवाएं दे रहे कंप्यूटर शिक्षकों के लिए प्रदेश सरकार पॉलिसी बनाएगी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने शिक्षा विभाग को इस पूरे मामले को एग्जामिन (परीक्षण) करने के लिए कहा है। नए सिरे से भर्ती एवं पदोन्नति नियम बनेंगे। कई शिक्षक ऐसे हैं, जिनके पास कंप्यूटर एप्लीकेशन डिप्लोमा है और कइयों के पास डिग्री है। इसको ध्यान में रखते हुए डिप्लोमा प्राप्त शिक्षकों को डिग्री करने का समय दिया जा सकता है। हिमाचल के सरकारी स्कूलों में 1,326 कंप्यूटर शिक्षक हैं जो वर्ष 2002 से कंपनी में सेवाएं दे रहे हैं। हाईकोर्ट ने सरकार को कंप्यूटर शिक्षकों के लिए पाॅलिसी बनाने में छूट दी है

 

पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान इन शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए पीजीटी आईपी पदों के लिए भर्ती शुरू की गई थी। जो नियम बनाए थे, उसका डिप्लोमा और डिग्रीधारक शिक्षकों ने विरोध किया और मामला हाईकोर्ट में चला गया। अब हाईकोर्ट से शिक्षकों को राहत मिली है। हिमाचल में चाहे भाजपा या फिर कांग्रेस की सरकार रही हो, इन्हें हर बार-बार पाॅलिसी बनाने का आश्वासन मिलता रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अपने पहले बजट भाषण में इन शिक्षकों के मानदेय में दो हजार रुपये बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि इस पूरे मामले को एग्जामिन करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित होगा।

 

चार कंपनियों टेंडर देने पर भी हुआ विरोध
– ज्यादातर शिक्षकों का टेंडर लाइलेट के पास रहा है। इस बार सरकार ने लाइलेट से टेंडर वापस लेकर चार कंपनियों को टेंडर देने का फैसला लिया। कंप्यूटर शिक्षकों ने इसका विरोध किया तो मुख्यमंत्री ने इन कंपनियों को टेंडर न दिए जाने के निर्देश दिए।