हिमाचल में खुलेंगे और 1000 लोकमित्र केंद्र
हिमाचल में खुलेंगे और 1000 लोकमित्र केंद्र
देशआदेश
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश सरकार सूचना प्रौद्योगिकी का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित कर लोगों को सुलभ सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए दूरदराज के क्षेत्रों में और 1,000 लोकमित्र केंद्र खोलेगी। इससे ग्रामीण युवाओं को घरद्वार रोजगार मिलेगा।
बुधवार को शिमला से जारी प्रेस बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इन केंद्रों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है।
उच्च गति की संचार सुविधा के लिए प्रदेश में ऑप्टिकल फाइबर केबल का नेटवर्क बिछाया जाएगा। सरकार 5-जी सेवाओं को मजबूत करने के लिए संबंधित प्राधिकारियों के साथ भी मामले पर विचार-विमर्श करेगी।
लोकमित्र केंद्रों में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, राजस्व रिकॉर्ड, हिमाचली प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के लिए पंजीकरण, परीक्षा फॉर्म भरने और ऑनलाइन नौकरी के आवेदन जैसी सेवाओं में दक्षता सुनिश्चित की जाएगी।
सरकार ने स्टेट डाटा सेंटर उन्नत करने का भी निर्णय लिया है। चार माह में एक एकीकृत डाटाबेस प्रबंधन प्रणाली बनाई जाएगी।
इसका उपयोग कृषि, पशुपालन, श्रम और रोजगार सहित विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं के प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) की मैपिंग के लिए होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने हिम परिवार नामक एक रजिस्ट्री स्थापित करने की प्रक्रिया भी शुरू की है। इसके तहत एक ही जगह पारिवारिक डाटा शामिल किया जाएगा।