Nov 22, 2024
LOCAL NEWS

द स्कॉलर्स होम’ स्कूल की वन्य संरक्षण के प्रति जागरूकता बनी मिसाल

द स्कॉलर्स होम’ स्कूल की वन्य संरक्षण के प्रति जागरूकता बनी मिसाल

पांवटा साहिब:  ‘द स्कॉलर्स होम’ स्कूल की प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि

हिमाचल प्रदेश फॉरेस्ट डिपार्मेंट की तरफ से वन संरक्षण की मुहिम शुरू हुई थी, जिसमें पांवटा डिविजन की ओर से वन्य जीवन संरक्षण सप्ताह मनाया गया।

यह यमुना वन विहार में मंगलवार 10 अक्टूबर को मनाया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के 15-15 बच्चों को आमंत्रित किये गए।

इस अवसर पर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी बॉयज स्कूल मंतरालियों, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल पांवटा साहिब, द स्कॉलर्स होम स्कूल पांवटा साहिब, जिंदल पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपना योगदान दिया।

इसमें स्लोगन शेयरिंग, कविता, भाषण में प्रत्येक स्कूल के पांच विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा हिमाचल प्रदेश में वन्य जीवन गतिविधि एवं वन्य जीवन संरक्षण को बढ़ावा दिया।

इन प्रतियोगिताओं में ‘द स्कॉलर्स होम’ स्कूल के भुवन, हरकिरन कौर, वंशिका, दक्षेश और अदम्य सिंह ने भाग लिया, जिसमें दक्षेश को प्रथम पुरस्कार दिया गया जिसने अपने विचार स्वयं रचित कविता के द्वारा सांझा किए थे।

इस अवसर पर स्कूल निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग और स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग ने इन बच्चों की कल्पना शक्ति की प्रशंसा की तथा इसी तरह आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी।