आग से मकान, रसोईघर और हजारों पौधे जलकर राख, शिकायत दर्ज
भू-मालिकों की ओर से लगाई आग से मकान, रसोईघर और हजारों पौधे जलकर राख, शिकायत दर्ज
विकास खंड राजगढ़ की ग्राम पंचायत भुईरा के थानाधार गांव के एक व्यक्ति ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है कि उसके बगीचे की के साथ लगते गांव के ही लोगों ने अपनी भूमि में आग लगा दी।
इसके कारण आग फैल गई और उसका बगीचा भी आग की चपेट में आ गया। मकान, रसोईघर के अतिरिक्त आडू, पलम व खुमानी के हजारों पौधे जल गए।
थानाधार निवासी पदम सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि मकान और रसोईघर में रखा सारा सामान भी जल गया। बगीचे में लगभग 1100 पौधे आडू, 150 प्लम व खुमानी और 100 पौधे नाशपाती के जल गए।
पदम सिंह ने कहा कि आग लगाने से रोका भी था, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी और उनका लाखों रुपयों का नुकसान हो गया।
डीएसपी वीसी नेगी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
रात के समय टेस्ट की फीस जमा करवाने के लिए नहीं भटकेंगे मरीज
इसके लिए प्रबंधन ने आपातकालीन कक्ष के बाहर फीस काउंटर की व्यवस्था कर दी है। यह काउंटर शाम 4:00 से सुबह 8:00 बजे तक सुचारू रहेगा। जो भी मरीज शाम से लेकर सुबह होने तक इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में आएंगे, उन्हें किसी भी टेस्ट का फीस शुल्क कटवाने के लिए ओपीडी ब्लॉक में नहीं जाना पड़ेगा।
अकसर मरीजों के साथ आने वाले तीमारदार यह शिकायत करते थे कि रात के समय उन्हें टेस्ट करवाने से पहले फीस जमा करवाने के लिए ओपीडी ब्लॉक में जाना पड़ता है।
इसके लिए उन्हें अपने मरीज को अकेला छोड़ना पड़ता है। अब ऐसा नहीं होगा। आपातकालीन कक्ष के बाहर जहां पर मरीजों की पर्ची बनाई जाती है। उसके साथ अस्पताल प्रबंधन ने शाम के बाद मरीजों के टेस्ट की फीस जमा करवाने के लिए अलग से फीस काउंटर की व्यवस्था करवा दी है।
प्रबंधन के इस फैसले का जिला भर के लोगों ने सराहा है, क्योंकि मेडिकल कॉलेज में शाम ढलने के बाद जिले भर से मरीज अपनी बीमारी का इलाज करवाने के लिए पहुंचते हैं। अब उन्हें फीस जमा करवाने के लिए नहीं भटकना पड़ेगा।
चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बिपन ठाकुर ने बताया कि शाम 4:00 से सुबह 8:00 बजे तक आपातकालीन कक्ष के बाहर फीस काउंटर की व्यवस्था की गई है। रात को कोई भी मरीज या तीमारदार अब टेस्ट का शुल्क जमा करवाने के लिए ओपीडी ब्लॉक में नहीं जाएगा।