ई-टैक्सी पर मिलेगा महीने का 42 हजार न्यूनतम किराया
ई-टैक्सी पर मिलेगा महीने का 42 हजार न्यूनतम किराया
देशआदेश
सरकारी विभागों में ई-टैक्सी लगाने के लिए जिले के 60 युवाओं ने आवेदन किया है। विभागों के साथ ई-टैक्सी अटैच करने पर वाहन मालिक को 42 हजार न्यूनतम मासिक किराये का भी भुगतान किया जाएगा।
इसके लिए रोजगार विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है। जिले के युवा योजना के बारे में जानकारी लेने के लिए युवा रोजगार कार्यालय पहुंच रहे हैं।
राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट अप योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को आजीविका शुरू करने के अवसर मिलेंगे।
योजना के तहत युवाओं को ऋण दिया जाएगा। इसमें नब्बे प्रतिशत राशि सरकार की ओर से दी जाएगी। महज दस प्रतिशत राशि का भुगतान लाभार्थी को करना होगा।
योजना की खास बात यह है कि बहुत कम राशि का लाभार्थी को निवेश करना होगा। सरकार ऋण पर ई-टैक्सी देगी। सरकारी विभागों के साथ इन टैक्सियों को जोड़ा जाएगा।
प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार की धारा से जोड़ने का प्रयास कर रही है। इसके तहत सस्ती दरों पर ऋण बेरोजगारों को दिलाने का काम श्रम विभाग करेगा।
परिवहन विभाग इन टैक्सियों का पंजीकरण करेगा और सरकारी विभागों में ही इन्हें लगाया जाएगा। हर महीने बेरोजगार युवा टैक्सी से अपनी कमाई कर सकेगा।
इसके साथ इस योजना के तहत ऋण लेने की शर्तों में भी ढील दी जाएगी।
उधर, जिला रोजगार अधिकारी चंबा अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि योजना के तहत युवाओं को जागरूक किया जा रहा है।
सरकारी विभागों में वाहन लगने के बाद न्यूनतम मासिक भुगतान 42 हजार रुपये किया जाएगा। तीन साल तक वाहन सरकारी विभागों के साथ अटैच रहेंगे। कार्यालय बेरोजगार युवा जानकारी हासिल करने के लिए पहुंच रहे है।