Sep 16, 2024
Latest News

जिले में फूटा कोरोना बम, एक साथ मिले 15 पॉजिटिव

जिले में फूटा कोरोना बम, एक साथ मिले 15 पॉजिटिव, 7 मामले पांवटा साहिब से

 

जनपद सिरमौर में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा होने लगा है। मंगलवार को एक साथ 15 मामले सामने आए। जिनमे सात मामले पांवटा साहिब के। साथ ही जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 33 पहुंच गई है। पिछले 10 दिन से सिरमौर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।

सीएमओ डॉ. संजीव सहगल ने बताया कि मंगलवार को कमरऊ के शरली मानपुर से 60 वर्षीय महिला, पांवटा साहिब के कोलर से 32 वर्षीय महिला, संगड़ाह के गत्ताधार से 22 वर्षीय महिला, राजबन से 47 वर्षीय महिला, पांवटा साहिब क्षेत्र के एचआईडीएस संस्थान से 24 और 23 वर्षीय युवती, 20 व 25 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिले हैं।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वह सावधान रहें। कोविड नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि यदि लापरवाही जारी रही तो संक्रमण का खतरा अधिक बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि लोग मास्क का इस्तेमाल करें और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज रखें। कोविड अनुरूप व्यवहार करें।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को 404 सैंपल की जांच की गई, जिसमें एक साथ 15 लोग संक्रमित मिले। आरटीपीसीआर से जांचे गए 188 सैंपलों से नौ मामले, साईं अस्पताल नाहन में ट्रूनाट से जांचा गया एक सैंपल, रेपिड एंटीजन से जांचे गए 413 सैंपलों में से पांच मामले पॉजिटिव मिले। जबकि रेपिड एंटीजन से साईं अस्पताल में जांचे 8 सैंपलों में से कोई केस पॉजिटिव नहीं मिला। मंगलवार को एक मरीज स्वस्थ भी हुआ।

 

Originally posted 2022-01-04 23:05:15.