युवक पर नकाबपोश युवकों ने डंडों से किया हमला
युवक पर नकाबपोश युवकों ने डंडों से किया हमला

पुलिस स्टेशन के तहत ब्योलिया क्षेत्र में एक युवक पर नकाबपोश युवकों ने हमला कर दिया। डंडों से की गई मारपीट में युवक को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने इस संबंध में छोटा शिमला पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।






पुलिस को दी शिकायत में अंकुश नाम के युवक ने बताया कि देर रात 11:30 बजे के करीब वह ब्योलिया के पास गाड़ी पार्क करके जा रहा था। इसी दौरान एक नकाबपोश युवक ने उसका रास्ता रोककर डंडे से सिर और माथे पर हमला कर दिया।
इसके बाद तीन और युवक मौके पर पहुंचे और उससे डंडों से मारपीट शुरू कर दी है। इस मारपीट में उसे गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ओलावृष्टि से टमाटर, गेहूं, आम, लीची समेत अन्य नकदी फसलों को नुकसान
गिरि पार शिलाई क्षेत्र में शाम के समय करीब आधा घंटे तक जमकर ओलावृष्टि हुई। इससे नकदी फसलों को नुकसान पहुंचा है। वहीं गर्मी से लोगों ने राहत की सांस जरूर ली है।
वीरवार को अचानक मौसम ने करवट बदली और ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि से फलदार पौधों, गेहूं नकदी फसलों को नुकसान पहुंचा है। आम, आडू, खुमानी, लीची, गेहूं की खड़ी फसल, सेब, नाशपाती में आया फूल भी काफी मात्रा में झड़ गया है। इससे बागवानों को नुकसान उठाना पड़ेगा। हालांकि ओलावृष्टि के बाद जमीन में नमी लौटेगी। किसानों ने सरकार से मुआवजा देने की गुहार लगाई है।