*ताइक्वांडो में डिवाइन विजडम स्कूल की बेहतरीन तैयारी
**ताइक्वांडो में डिवाइन विजडम स्कूल की बेहतरीन तैयारी:गोयल

खिलाड़ी वंश और दीपिका का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन:मल्होत्रा
न्यूज़ देशआदेश

ताइक्वांडो केवल एक शारीरिक कौशल नहीं बल्कि एक ऐसी प्रणाली है जो निहत्थे युद्ध में अपनी आत्मरक्षा हेतु कारगर सिद्ध होती है।

इसी आत्मरक्षा की परीक्षा हेतु जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में अंडर-19 पुरुष वर्ग में वंश वर्मा ने 80 किलोग्राम में तथा दीपिका कुंडलस ने 68 किलोग्राम में स्वर्ण पदक और रीधम शर्मा ने 52 किलोग्राम में रजत पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया।


इस अवसर पर विद्यालय की प्रबधंन समिति के प्रबधंक नीरज गोयल, निदेशक एकता गोयल तथा प्रधानाचार्या मीनाक्षी मल्होत्रा ने प्रतिभागी विद्यार्थियों की प्रतिभा की भरपूर सराहना की तथा राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दीं।