May 21, 2025
LOCAL NEWS

नाग देवता मंदिर ग्राउंड में क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न, TRISH_ACADEMY का खिताब पर कब्जा

नाग देवता मंदिर ग्राउंड में क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न, TRISH_ACADEMY का खिताब पर कब्जा

ऊर्जामंत्री ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत, खिलाड़ियों को किया सम्मानित

न्यूज़ देशआदेश पांवटा साहिब

आज *मुख्य अतिथि* के रूप में श्री नाग देवता मंदिर ग्राउंड में आए उनके साथ पंचायत के प्रधान  प्रेम सिंह भी ग्राउंड पर पधारे, और उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह दी और ग्राउंड को दुरुस्त करने का वादा किया और पंचायत की सभी सड़कों को भी दुरुस्त करने का वादा किया।

आज का फाइनल मैच TRISH_ACADEMY और पिंक पैंथर के बीच हुआ जिसमें TRISH_ACADEMY ने एक रोमांचक मुकाबले में पिंक पैंथर को हराया और खिताब अपने नाम किया।
मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों को सम्मानित किया और अपना आशीर्वाद भी दिया। यह जानकारी खेल प्रतियोगिता आयोजक कमेटी अंबिवाला के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने दी है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर राहुल चौधरी, पंचायत प्रधान प्रेम सिंह, विनोद चौधरी आदि खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Originally posted 2022-02-16 15:44:14.