Nov 22, 2024
Popular News

उपलब्धि: पुलिस घुड़सवारी स्पर्धा में चमके आईटीबीपी जवान मंजीत सिंह

पांवटा साहिब: मंजीत सिंह ने दो स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक जीता

न्यूज देशआदेश पांवटा साहिब

सार

आईटीबीपी प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानू में अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता हुई। इसमें आईटीबीपी की टीम ने सर्वाधिक 25 पदकों के साथ सर्वश्रेष्ठ घुड़सवारी ट्रॉफी पर कब्जा किया। पांवटा के मंजीत सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण और एक कांस्य समेत कुल तीन पदक जीते।

विस्तार

आईटीबीपी प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानू पंचकूला में अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता हुई। इसमें आईटीबीपी ने 25 पदक जीतकर सर्वश्रेष्ठ घुड़सवारी टीम की ट्रॉफी पर कब्जा किया। पांवटा साहिब निवासी मंजीत सिंह ने दो स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक जीता। पांवटा साहिब के पातलियों निवासी बॉबी संधू ने बताया कि उनके भाई मंजीत सिंह पुत्र गुलजार सिंह आईटीबीपी में सेवारत हैं!
आईटीबीपी प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानू में अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता हुई। इसमें आईटीबीपी की टीम ने सर्वाधिक 25 पदकों के साथ सर्वश्रेष्ठ घुड़सवारी ट्रॉफी पर कब्जा किया। पांवटा के मंजीत सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण और एक कांस्य समेत कुल तीन पदक जीते।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कुल 605 खिलाड़ियों ने 298 घोड़ों के साथ भाग लिया। करीब 31 श्रेणियों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का 12 दिन तक आयोजन चला। पांवटा साहिब की पंचायत पातलियों के आईटीबीपी जवान मंजीत सिंह के शानदार प्रदर्शन की सूचना मिलने पर परिजनों व पातलियों पंचायत में खुशी की लहर है। 

Originally posted 2022-04-16 16:18:39.