Nov 22, 2024
LOCAL NEWS

हाटी समाज को तुच्छ राजनीति से बचाना जरूरी

सिरमौर: अमी चंद बोले- हाटी समाज को तुच्छ राजनीति से बचाना जरूरी

न्यूज़ देशआदेश

 

केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डॉ. अमीचंद ने कहा कि चुनाव प्रचार में कुछ उम्मीदवारों ने हाटी मुद्दे पर बार-बार झूठ बोलकर जातिवादी वैमनस्यता पैदा करने के प्रयास भी किए हैं। इसका दुष्प्रभाव हमारी भोली जनता पर भी पड़ा। भविष्य में ऐसी तुच्छ राजनीति से हाटी समाज को बचाना बहुत आवश्यक है, क्योंकि हाटी समुदाय की सभी उपजातियां एक-दूसरे की पूरक हैं।  समिति के अध्यक्ष अमीचंद व महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री ने कहा कि सामाजिक सद्भाव को बनाए रखना हम सभी हाटी बंधुओं के लिए बहुत आवश्यक है, जिससे क्षेत्र में प्रेम, विश्वास, भाईचारे और शांति का वातावरण बना रहे।

 

कहा कि हाटी समुदाय को जनजाति का अधिकार दिलाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व विधायक बलदेव सिंह तोमर, सांसद सुरेश कश्यप, नवनिर्वाचित विधायक सुखराम चौधरी, रीना कश्यप आदि के सक्रिय सहयोग के लिए हाटी समिति ने अपने वादे के मुताबिक गिरिपार क्षेत्र में सभी भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में सच्ची निष्ठा से सहयोग करने का प्रयास किया। कहा कि यद्यपि परिणाम बहुत आशानुरूप नहीं रहा। फिर भी जनमत को स्वीकारते हुए जीतने वाले उम्मीदवारों को बधाई देते हैं। जो रह गए हैं, उनके प्रति वह सहानुभूति प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि 9 दिसंबर को हाटी समुदाय को जनजाति का अधिकार देने के लिए केंद्र सरकार ने संवैधानिक संशोधन बिल लोकसभा में प्रस्थापित हो चुका है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि क्रमवार आगे की प्रक्रिया भी शीघ्र पूरी होगी। दोनों सदनों में विधेयक पारित होने पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर से विधेयक लागू होगा।