Nov 22, 2024
LOCAL NEWS

“भरली कॉलेज” भवन में कक्षाएं शुरू कराने की मांग को लेकर फिर दहाड़े एनएसयूआई के विद्यार्थीगण

 

प्रदेश सरकार के खिलाफ नघेता में गर्जे विद्यार्थी, निकाली रैली, नारेबाजी व किया रोष प्रदर्शन,

प्रधानाचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री को भीक भेजा ज्ञापन

न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब

 

पांवटा साहिब के भरली कॉलेज में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ आज नघेता में जमकर नारेबाजी की और रोष प्रदर्शन किया । एनएसयूआई के छात्रों ने कहा कि भरली कॉलेज जिसका निर्माण कार्य लगभग 4 वर्ष पूर्व प्रारम्भ हो चुका था और 1 वर्ष पहले तक इस कॉलेज का 90% कार्य भी पूरा हो गया था लेकिन सरकार व प्रशाशन की लाहपरवाही तथा मिलीभगत द्वारा कॉलेज भवन का निर्माण कार्य धीमी गति से चला हुआ है जिसके कारण क्षेत्र के सैकड़ों छात्रों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि वर्ष 2015 से 2021 तक यह महा विद्यालय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नघेता एवं किराए के मकान में मात्र 4-5 कमरों में संचालित हुआ।
हालांकि भरली महाविद्यालय का भवन बनकर तैयार हो चुका है। लेकिन अन्य सुविधाएं पूरी न कर पाने के अभाव में वर्तमान सरकार इसे अमलीजामा पहनाने में असफल होती दिख रही है।

मजबूर भरली कॉलेज के छात्रों की पिछले 4 वर्षों से सीनियर सेकेंडरी स्कूल के भवन में कक्षाएं लग रही है जिसके चलते स्कूल के छात्रों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है व कॉलेज के छात्रों को भी तंगी का सामना करना पड़ रहा है।

जिसके विरोध में आज एनएसयूआई के छात्रों ने कॉलेज प्रधानाचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा है व मांग की गई है। कि शीघ्र कॉलेज भवन का निर्माण पूरा नही किया जाए । अगर नए भवन में नही लगाया जाता हो एनएसयूआई सड़को पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।

इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ता आशीष पुंडीर, कृति,सिमरन शर्मा,योगेश तोमर,रितिक,गौरव,निरंजना,निकीता तोमर आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Originally posted 2021-09-25 10:01:45.