Sep 16, 2024
LOCAL NEWS

भगवान श्री परशुराम के जयघोषों से गूंजी पांवटा नगरी

भगवान श्री परशुराम के जयघोषों से गूंजी पांवटा नगरी

परशुराम जयंती की पूर्व संध्या पर निकाली भव्य शोभायात्रा, सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने की शिरकत

देशआदेश

पांवटा साहिब। परशुराम जयंती की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को पांवटा साहिब में भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा शाम चार बजे शिव मंदिर, बद्री-नगर से शाम आरंभ हुई तथा बद्री नगर,
गुरु गोविंद सिंह चौक होते हुए, अग्रसेन चौक, भगवान परशुराम चौक, विश्वकर्मा चौक,गीता भवन मंदिर, मुख्य बाजार से होते हुए बाल्मीकि चौक एवं बद्री-नगर चौक से होकर शिव मंदिर, बद्रीपुर के प्रांगण में संपन्न हुई!

शोभा यात्रा शंख, घंटियाल, ढोल-नगाड़े, बैंड बाजों और लोक वाद्ययंत्रों की मधुर ध्वनि के बीच निकाली गई। शोभा यात्रा के दौरान जगह-जगह देवताओं की पालकी को रोककर लोगों को उनके दर्शन भी करवाए गए।

शोभा यात्रा के दौरान विशेष इंतजाम सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न धर्मावलंबियों, सामाजिक, धार्मिक संगठन,भगवान परशुराम के अनुयायियों एवं विशेष रुप से गिरी पार क्षेत्र में भगवान परशुराम के प्रति आघात श्रद्धा रखने वाले धर्मावलंबियों एवं सभी भागीदारी शोभायात्रा में सम्मिलित रहे।

भगवान परशुराम जन्मोत्सव, 22 अप्रैल, 2023 यानि आज शनिवार को मनाया जाएगा, जिसमें प्रातः 8:00 बजे, शिव मंदिर, बद्रीपुर के प्रांगण में स्थित भगवान परशुराम जी के मंदिर में जलाभिषेक, यज्ञ हवन एवं मंत्रोच्चारण द्वारा धार्मिक रीति-रिवाजों से जन्म उत्सव कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा!

यज्ञ हवन के पश्चात प्रसाद वितरण होगा। विगत वर्षों की भांति सायं 6:00 बजे से भजन संध्या का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय एवं विशेष रूप से आमंत्रित भजन गायक अपनी प्रस्तुति देकर भगवान परशुराम जी के जन्म उत्सव कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे, तत्पश्चात रात्रि 8:00 से भंडारे का आयोजन, प्रभु इच्छा तक किया जाएगा!