Nov 24, 2024
HIMACHAL

किसान 15 तक करवाएं रबी फसल का बीमा

किसान 15 तक करवाएं रबी फसल का बीमा

न्यूज़ देशआदेश

शिमला:प्रदेश भर के किसानों को रबी फसल का बीमा 15 दिसंबर से पहले करवाना होगा। कृषि विभाग ने किसानों से अपनी रबी फसलों का बीमा करवाने को कहा है। सूखा, कोहरा, अधिक बारिश या समय पर बारिश न होने के कारण किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हो जाता है। ऐसे में किसानों को इस नुकसान से बचने के लिए फसल बीमा की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

इस बार जिला चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन के किसान गेहूं की फसल का बीमा करवा सकते हैं। प्रति हेक्टेयर के लिए 30,000 रुपये निर्धारित हैं। कृषक प्रीमियम प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 450 रुपये निर्धारित किया गया है।

वहीं, प्रति बीघा के हिसाब से 450 रुपये निर्धारित हैं, जिसमें कृषक प्रीमियम 36 रुपये निर्धारित है।

जिला चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर व सोलन के किसान जौ का भी फसल बीमा कर सकते हैं। जौ के लिए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 25,000 रुपये निर्धारित हैं, जिसमें किसान प्रीमियम 375 निर्धारित है। वहीं, प्रति बीघा के हिसाब से 2,000 रुपये निर्धारित हैं। किसान प्रीमियम 30 रुपये निर्धारित है।

यह फसल बीमा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से किया जाता है। किसान ऑनलाइन आवेदन स्वयं या लोकमित्र केंद्रों से कर सकते हैं।

उधर, कृषि विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक डॉ. अतुल डोगरा ने कहा कि किसान रबी फसल का बीमा 15 दिसंबर तक करवा सकते हैं।