राशन डिपुओं में भी बनेंगे राजस्व और प्रमाण पत्र
राशन डिपुओं में भी बनेंगे राजस्व और प्रमाण पत्र
देशआदेश
खाद्य आपूर्ति विभाग के डिपुओं में अब बैंकिंग, राजस्व विभाग के दस्तावेज और प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे।
जिले के दूरदराज के गांवों के बाशिंदों को अपने प्रमाण पत्रों समेत जरूरी दस्तावेज बनाने के लिए पंचायत से बाहर का रुख नहीं करना पड़ेगा। पंचायतों में स्थित सरकारी राशन के डिपुओं में ही वे अपने दस्तावेज और प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे।
इससे जहां लोगों को सहूलियत मिलेगी तो वहीं डिपो संचालक भी अतिरिक्त कार्य कर अपनी आर्थिकी को बढ़ा सकेंगे।
सरकार के आदेशानुसार ही इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। इसी क्रम में विकास खंड चंबा और मैहला के करीब 50 डिपो धारकों को प्रशिक्षित करने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई।
इसमें शिमला से पहुंची टीम के सदस्य विजय सिंह और ई-कॉमर्स के प्रबंधक विकास कुमार ने डिपो संचालकों को प्रशिक्षित किया।