Nov 24, 2024
HIMACHAL

अमित शाह बोले- हर तरह से करेंगे हिमाचल की मदद

अमित शाह बोले- हर तरह से करेंगे हिमाचल की मदद

देशआदेश

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की। शाह ने उन्हें आश्वस्त किया कि बारिश से हुए नुकसान का आकलन आने दीजिए, आंकड़ों के हिसाब से हर प्रकार की सहायता करेंगे। अनुराग ने कहा कि प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे हिमाचल में भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है।

 

शाह से भेंट कर उन्होंने हिमाचल प्रदेश की त्वरित सहायता के लिए उनका आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिना समय गंवाए एनडीआरएफ की 12 टीमों को हिमाचल में राहत व बचाव कार्यों के लिए गृह मंत्री ने लगाया, उसके लिए वह उनका धन्यवाद करते हैं। वह भी हिमाचल प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर निकल रहे हैं। वह गृह मंत्री को ज़मीनी रिपोर्ट सौंपेंगे।

 

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी गुरुवार को दिल्ली जाकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले और हिमाचल के मौजूदा हालात से अवगत करवाया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने हिमाचल की हर मदद का भरोसा दिलाया।

नेता प्रतिपक्ष ने केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात में इस बात का भी निवेदन किया कि बारिश से हिमाचल प्रदेश में नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है तो मदद की जरूरत और भी ज्यादा पड़ेगी। सब कुछ सही होने में पैसा भी लगेगा और वक्त भी।