मंडल भाजपा के चुनाव में भिड़े कार्यकर्ता, एक-दूसरे पर बरसाए मुक्के
मंडल भाजपा के चुनाव में भिड़े कार्यकर्ता, एक-दूसरे पर बरसाए मुक्के
न्यूज़ देशआदेश
हिमाचल प्रदेश के मंडल भाजपा हमीरपुर की चुनाव को लेकर बुलाई बैठक में जिला परिषद के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी और भाजपा कार्यकर्ता गुत्थमगुत्था हो गए। बैठक के दौरान हाथापाई भी हुई। एक-दूसरे पर मुक्के बरसाए गए।
शुक्रवार को हमीरपुर के हीरानगर स्थित पार्टी कार्यालय में मंडल हमीरपुर भाजपा के चुनाव को लेकर एक बैठक रखी गई थी।
इसमें पार्टी हाईकमान ने प्रभारी के तौर पर पूर्व सांसद सुरेश चंदेल और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पायल वैद्य को हमीरपुर भेजा था।
दोपहर बाद 3:00 बजे के करीब जब बैठक में पार्टी के पूर्व पदाधिकारी पहुंचने लगे तो जिला परिषद के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी भी आए।
बैठक में पहले से मौजूद पूर्व विधायक नरेंद्र ठाकुर के समर्थकों ने नरेश कुमार दर्जी का बैठक में आने पर विरोध किया। उनका कहना था कि नरेश कुमार दर्जी ने विधानसभा का चुनाव निर्दलीय के तौर पर लड़ा था, जिससे पार्टी प्रत्याशी को नुकसान हुआ।
पार्टी हाईकमान ने नरेश कुमार दर्जी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इसके चलते वह इस बैठक में नहीं आ सकते हैं। यह सुनकर नरेश कुमार दर्जी ने कहा कि भले उन्होंने इस बार विधानसभा का चुनाव निर्दलीय लड़ा, लेकिन उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ कोई चुनाव प्रचार नहीं किया।
यह भी कहा कि चुनाव तो पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर ने भी कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था। वह भी तो इस बैठक में उपस्थित हैं। किसी भी पार्टी कार्यकर्ता का इस चुनावी बैठक में विरोध नहीं होना चाहिए।
इसके बाद पूर्व विधायक नरेंद्र ठाकुर के समर्थकों ने नरेश कुमार दर्जी को बैठक कक्ष से बाहर जाने के लिए कहा। लेकिन जब वह बैठक से बाहर नहीं गए तो कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं आक्रोशित हो गए।
दोनों के समर्थकों में हाथापाई हो गई। काफी हंगामे के बाद वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दोनों गुटों को शांत करवाया।