यहां मंत्री विक्रमादित्य सिंह करेंगे ध्वजारोहण, बिजली बोर्ड में भरे जाएंगे 2600 पद
हिमाचल बिजली बोर्ड में भरे जाएंगे 2600 पद, निदेशक मंडल की बैठक में मिली मंजूरी
नाहन में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह करेंगे ध्वजारोहण
हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में जल्द विभिन्न श्रेणियों के 2600 पद भर जाएंगे। शनिवार को हुई बोर्ड के निदेशक मंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
बैठक के दौरान 20 मई को हुई सर्विस कमेटी के फैसलों पर निदेशक मंडल ने अपनी मुहर लगाई। टीमेट की पदोन्नति के लिए भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को भी संशोधित कर दिया गया है।
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अगली सर्विस कमेटी की बैठक में प्रस्ताव लाने पर सहमति जताई गई।
राज्य सचिवालय में ऊर्जा सचिव राजीव शर्मा की अध्यक्षता में निदेशक मंडल की बैठक में बोर्ड के प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा, विशेष सचिव वित्त रोहित जम्वाल सहित कई निदेशक मौजूद रहे।
सर्विस कमेटी की बैठक में ओपीएस बहाली को मंजूरी दी जानी है। अभी सर्विस कमेटी की आगामी बैठक तय नहीं हुई है। इसे लेकर कर्मचारियों में रोष है।
वीरवार को बोर्ड मुख्यालय कुमार सहित प्रदेश के सभी कार्यालयों में बिजली कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर अपना रोष जताया है।
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी ओपीएस बहाल नहीं होने से कर्मचारी वर्ग में रोष है।
नाहन में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह करेंगे ध्वजारोहण
लोक निर्माण और युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्यातिथि होंगे।
वह इस मौके पर नाहन चौगान मैदान में 15 अगस्त को सुबह 11 बजे ध्वजारोहण करेंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में उपायुक्त सुमित खिमटा ने अधिकारियों के साथ बैठक की।
सुमित खिमटा ने कहा कि लोक निर्माण मंत्री 15 अगस्त को सुबह 10:40 बजे यशवंत चौक नाहन में हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वह 10:50 बजे शहीद स्मारक नाहन में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
इसके उपरांत मुख्यातिथि 10:55 बजे सुबह नाहन चौगान में पहुंचेगे, जहां जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस पर सर्वप्रथम 11 बजे तिरंगा फहराएंगे।
इसके बाद परेड का निरीक्षण करेंगे फिर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। मार्च पास्ट के बाद वह जिलावासियों के नाम अपना संदेश देंगे।
अंत में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। पुरस्कार वितरण के साथ समारोह संपन्न होगा। इस मौके पर सभी अधिकारी मौजूद रहे।