सामान्य तबादलों पर फिर से प्रतिबंध, सीएम की संस्तुति जरूरी
हिमाचल में सामान्य तबादलों पर फिर से प्रतिबंध, विशेष स्थिति में सीएम की संस्तुति जरूरी
न्यूज़ देशआदेश
हिमाचल प्रदेश में बुधवार से सामान्य तबादलों पर एक बार फिर से पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। 11 दिन में मंत्रियों की सिफारिशों पर सैकड़ों तबादले हुए।
यह स्थानांतरण शिक्षा, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, जल शक्ति समेत विभिन्न विभागों से हुए हैं।
राज्य में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के तबादलों पर 21 से 31 अक्तूबर के बीच रोक हटा दी गई थी। अब यह रोक फिर से लागू हो गई है।
अब सभी मंत्री खुद अपने-अपने विभागों के तबादलों की सिफारिशें नहीं कर पाएंगे। इन विशेष तबादलों को मुख्यमंत्री की संस्तुति के बाद ही किया जाएगा।
एक आकलन के अनुसार पिछले 11 दिनों में विभिन्न विभागों में तबादलों के लिए बड़ी संख्या में आवेदन मिले थे।
इनमें से जिन स्टेशनों में रिक्तियां थीं, वहां तो मंत्रियों की संस्तुति से ही स्थानांतरण आदेश हो गए, बशर्ते कर्मचारियों ने इसके लिए नियत तीन साल की अवधि को पूरा कर लिया था।
जहां पर इससे कम समय रहा है, उन मामलों में मुख्यमंत्री कार्यालय से मंजूरी ली जानी थी।
मंत्रियों के ऐसे कई डीओ नोट मुख्यमंत्री कार्यालय में ही अटके हुए हैं। चूंकि सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू इन दिनों अस्वस्थता के चलते एम्स नई दिल्ली में उपचाराधीन हैं तो इन पर हस्ताक्षर नहीं किए जा सके हैं।
सूत्रों के अनुसार आने वाले वक्त में अल्पकाल के लिए एक बार फिर भी सामान्य तबादलों में यह छूट मिल सकती है।