गोवा में चमकी हिमाचल की गांव की बेटियां
गोवा में चमकी हिमाचल प्रदेश की बेटियां
राष्ट्रीय हॉकी स्पर्धा में जीता रजत पदक,
गांव पुरुवाला कांशीपुर पहुंचने मिठाईयों के साथ हुआ भव्य स्वागत
न्यूज़ देशआदेश
गोवा में 8 से 13 फ़रवरी तक आयोजित राष्ट्रीय मास्टर हॉकी प्रतियोगिता मे हिमाचल की बेटियों ने रजत पदक अपने नाम किया इस प्रतियोगिता का फाइनल हिमाचल बनाम महाराष्ट्र के साथ हुआ था जिसमें हिमाचल की टीम ने रजत पदक जीत कर द्वितीय स्थान पर कब्ज़ा किया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली जिला सिरमौर के पुरुवाला कांशीपुर की निवासी कमलेश कश्यप ने बताया की हमारी टीम का सेमी फाइनल मैच केरल के साथ हुआ था जिसमें हमने 3–0 के साथ विजय हासिल की थी।
उन्होंने बताया यह 40 प्लस महिला वर्ग की हॉकी प्रतियोगिता थी और इसमें हिमाचल प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व किया था।
इस टीम मे हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से काँगड़ा से सुमन,मीना कुमारी,अंजना देवी,सपना कुमारी,सीमा देवी,मण्डी से वंदना,सोलन से नीलम कुमारी,चंदा,पिंकी, नीलम और किन्नौर से सोनी भंडारी,सिरमौर से रानी चौधरी और कमलेश कश्यप ने भाग लिया था और रजत पदक अपने नाम किया
मास्टर महिला प्रतियोगिता में पहाड़ की बेटियों ने अपने उम्दा प्रदर्शन से साबित कर दिया के अगर उन्हें मौका मिले तो वह किसी भी स्तर पर प्रदेश और देश का नाम ऊँचा करने का दम रखती है।
फाइनल मुकाबले में 1–0 से हार कर सिल्वर मैडल हासिल करने में कामयाब रही ।
इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन रहा बता दें कमलेश कश्यप राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुरुवाला कांशीपुर में बतौर पोलिटिकल साइंस की प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैँ और हॉकी में अपनी विशेष रूचि रखती हैँ।
इन्होने पहले भी राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर पहले भी कई स्वर्ण पदक,रजत पदक और काँस्ये पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है
मैडल जीतने पर कमलेश कश्यप के गांव में ख़ुशी की लहर है और घर पहुँचने पर गांव वालों ने मिठाइयाँ बाँट कर और विद्यालय परिवार ने भी उनका स्वागत किया