बरसात के मौसम में सर्पदंश के मामलों से निपटने के लिए विभाग तैयार
जिले के सभी अस्पतालों-सीएचसी में पहुंचाए सर्पदंश मरीजों के लिए टीके
भूमि विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए, मामला दर्ज
देशआदेश
माजरा क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए, पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार हाथापाई व भूमि विवाद को लेकर बहस की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई थी।
दोनों ही पक्षों के महिलाओं समेत 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
बरसात के मौसम में सर्पदंश के मामलों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग कांगड़ा की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले भर के सभी प्रमुख अस्पतालों में सांप के काटने पर उपचार के तौर पर दिए जाने वाले इंजेक्शन एंटी स्नेक वाइट वेनम को उपलब्ध करवा दिया गया है।
यह इंजेक्शन जिले के सभी अस्पतालों सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध होने से वहां सर्पदंश से पीड़ित मरीजों को आसानी से इलाज मुहैया हो सकेगा।
वहीं, अगर मरीज की हालत अधिक गंभीर होगी तो उसे टांडा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के लिए भेजा जाएगा।
उधर, भविष्य में किसी प्रकार की कमी न आए इसके लिए विभाग की ओर से 2,500 टीकों की अतिरिक्त खेप की मांग की गई है। बता दें कि कांगड़ा में बरसात के मौसम के दौरान सर्पदंश के मामले बढ़ जाते है।
इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।