Jan 12, 2026
CRIME/ACCIDENT

शराबियों ने डिप्टी रेंजर पर किया हमला, थाना पांवटा में मामला दर्ज

वन विभाग के डिप्टी रेंजर पर किया हमला, थाना पांवटा में मामला दर्ज

देश आदेश पांवटा साहिब

पांवटा शमशान घाट के निकट विभागीय कार्य के लिए पहुंचे वन विभाग के डिप्टी रेंजर पर दिन दहाड़े शराब पी रहे व्यक्तियों के द्वारा हमला कर दिया गया।

सुबह लगभग 11 बजे जब वन विभाग के डिप्टी रेंजर सुमन्त शमशान घाट के साथ लगते वन क्षेत्र मे पार्क के कार्यों के लिए पहुंचे तो वहां लगभग दस-बारह युवा शराब का सेवन कर रहे थे। इस पर डिप्टी रेंजर द्वारा उक्त युवकों को तुरंत वहां से जाने के लिए कहा गया।

यह सुनकर नशे मे धुत युवक डिप्टी रेंजर सुमन्त के साथ गाली-गलौच व हाथापाई पर उतर आए। युवकों ने डिप्टी रेंजर का फोन छीन कर तोड़ने का भी प्रयास किया।

डिप्टी रेंजर के साथ पीछे आ रहे वनरक्षक व वनकर्मी के आने पर युवक वहां से भाग खड़े हुए।

डिप्टी रेंजर द्वारा सरकारी ड्यूटी के दौरान शराबी युवकों द्वारा हमला करने पर पांवटा पुलिस थाने मे मामला दर्ज करवाया गया है। निकटवर्ती सीसीटीवी के माध्यम से युवकों की पहचान कर आगामी कारवाई की जा रही है।

Originally posted 2021-12-04 14:01:36.