Sep 20, 2024
LOCAL NEWS

अग्निवीर योजना के विरोध में पांवटा युवा कांग्रेस की बैठक:मोहब्बत

अग्निवीर योजना के विरोध में पांवटा युवा कांग्रेस की बैठक,, युवाओं के साथ बड़ा धोखा :मोहब्बत

देश आदेश

रविवार को पांवटा युवा कांग्रेस की मीटिंग पांवटा युवा कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष मोहब्बत अली की अध्यक्षता में सम्पन हुई। इस मौके पर युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना का विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

वहीं युवक कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं के साथ अग्निवीर योजना का लागू करना देश के नौजवान युवाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा है। पहले भी युवा वर्ग बेरोजगारी की मार सह रहा है।सीमा सुरक्षा बलों की भर्ती का रद्द करना युवाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा है। युवा बेरोजगार घूम रहा है पेट पालने के लिए युवाओं के पास नौकरी तक नहीं है। महंगाई चरम सीमा पर है। आज हर चीज के रेट आसमान छू रहे हैं।

इस बाबत सोमवार को महंगाई और बेरोजगारी पर एक रैली निकाली जाएगी। इसके साथ-साथ एसडीएम पावटा को ज्ञापन दिया जाएगा।

इस मौके विशेष तौर पर युवा नेता अरिकेश जंग, भगानी जोन कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चौहान, भाटावाली पंचायत प्रधान राकेश चौधरी,रफीक अली,तनुज,लकी,नसीम दीन,एहसान,दिनेश नेगी,दिनेश सिंह,सुरेंद्र सिंह,सोनू खान, आकाश लाडला,हैदर अली,समीर,जाहिर,आरीफ खान,वाजिद,जसवंत,राजेश पुंडीर,मामचंद,हरीश,उमेश, कुरशिद, जीया लाल,गुमान सिंह,आदि काफी संख्या मैं लोग मौजूद रहे।